Medium Brush Stroke

डायपर रैश के कारण और बचाव

बच्चे बार-बार मल और मूत्र का त्याग करते रहते हैं। जिसके कारण हमें उनकी त्वचा को सूखा रखने केे लिए हमें डायपर को पहनाना  पड़ता हैं। 

लेकिन, अधिकतर बच्चे डायपर रैश से परेशान रहते हैं। जिसके कारण बच्चे जंघों के आसपास लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते है और जलन भी होती हैं। 

डायपर रैश के कुछ प्रमुख कारण हो सकते हैं। जैसे: डायपर का सही साइज़ न होना, त्वचा पर रगड़ खाना, गीले त्वचा पर डायपर पहनाना आदि हो सकता हैं।  

डायपर रैश से बचाव के लिए कुछ साधारण से टिप्स  का पालन कर सकते हैं। जिसके कारण बच्चा  बहुत खुशनुमा महसूस करेगा। 

डायपर रैश से बचाव के लिए सबसे प्रमुख बात डायपर बच्चे के उम्र के अनुसार खरीदें, सुखी त्वचा पर पहनाये, डायपर एक समय के बाद निकल दें। 

ध्यान रहें डायपर में बच्चे का माल-मूत्र ज्यादा देर तक न रहने दे। जोकि, डायपर रैश का प्रमुख कारण होता हैं। 

जब भी बच्चे का डायपर निकले कुछ समय के लिए बच्चे के त्वचा में हवा लगने दे तुरंत डायपर न पहनाये। 

डायपर अच्छी कंपनी का ही ले, जोकि लीकेज को बचाएगा और आपके बच्चे की त्वचा को हानी भी नहीं होने देगा।