Medium Brush Stroke

गुस्से का तूफान! बच्चों में गुस्से के कारण और उपाय

अक्सर आप अपने या किसी और के बच्चों को थोड़ी-थोड़ी बात में गुस्सा होते हुए देखा होगा। बच्चे गुस्सा क्यों होते हैं चलो इसके कारण को देखते हैं। 

हमें सबसे पहले अपने बच्चे की नाराजगी का कारण जानना चाहिए, जैसे हमारा बच्चा क्या चाहता हैं। किस बात तो लेकर वह अक्सर अपने चिड़चिड़े स्वभाव में आ जाता हैं।   

बच्चे को गुस्सा आने का प्रमुख कारण भूख लगना, थकान, किसी चीज की आवश्यकता होना या कोई बीमारी का होना हो सकता हैं। 

जबकि, बच्चे को गुस्सा आने का कुछ और कारण जैसे माता-पिता का साथ न मिलना, अकेला और असुरक्षित महसूस करना भी हो सकता हैं।  

बच्चे को गुस्सा करने का एक और कारण घर और बाहर के परिवेश अथवा बुरी संगत का भी असर हो सकता हैं। 

बच्चे के प्रति माता-पिता का व्यवहार भी बच्चे के स्वभाव में परिवर्तन ला सकता हैं। 

अगर आप चाहते हैं की आपका बच्चा गुस्सा न करें तो आप बच्चे के साथ दोस्ती भरा व्यवहार अपना सकते हैं। बच्चे के साथ खुश रहे उसके जरूरतों को समझे। 

बच्चों के गुस्से को संभालने के लिए सबसे जरूरी बात अपने आपको शांत रखें, बच्चे की सुने, उसकी मदद करें, प्रोत्साहित करें तथा भरपूर प्यार दें।