दिल को छू लेने वाली माँ पर हिंदी कोट्स: Mothers Day Quotes in Hindi

happy-mothers-day-in-hindi
Image credit: Pixabay

माँ, यह एक ऐसा शब्द हैं जिसको हर कोई अपनी जुबान पर रखना चाहता हैं। किसी के जुबान से माँ शब्द सुनने के बाद ऐसा लगता हैं की उसके जीवन में किसी चीज की कमी नहीं हैं, क्योंकि उसके पास माँ हैं। माँ को कोई भी इंसान खोना नहीं चाहता। इसलिए, हम अपनी माँ को हर पल खुशियों से भरा हुआ देखना चाहते हैं। जबकि, हर साल मई माह के दूसरे रविवार को एक ऐसा दिन आता हैं जिसे हम मातृ दिवस (mothers day) के रूप में मनाते हैं।

हम हर दिन अपने जगत जननी माँ के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं। लेकिन यह एक ऐसा दिन होता हैं जिसको हम सबसे अच्छे दिनों में से एक यादगार दिन बनाने का मौका मिलता हैं। अक्सर, मातृ दिवस पर हम अपने माँ को हैप्पी मदर्स डे (Happy Mothers Day) बोलकर, या कुछ उनकी पसंदीदा चीज गिफ्ट के रूप में देकर अपने प्यार को जताते हैं।

मातृदिवस की शुभकामनायें (Happy Mothers Day):

हम सभी लोगों में वें लोग बहुत ख़ुशनसीबदार हैं जो मदर्स डे (Mothers Day) पर अपने माँ के पास हैं। वें लोग अपने माँ को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाये उनके चरण को छू के और गले लगकर इस दिन की अहमियत को बता सकते हैं। लेकिन, कुछ लोग हैं जो अपनी माँ से दूर रहते हैं। उनके लिए हम (mothers day quotes in hindi) इमेज के साथ दे रहे हैं। जिसको आप फोन के माध्यम से भेजकर या फिर बात करके शुभकमनाये दे सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं।

happy-mothers-day
Image credit: Pixabay

“माँ ही मंदिर माँ ही पूजा,
माँ के बिना नहीं कोई दूजा।
माँ के बिना घर सूना है,
माँ के बिना जग सुना है।”

Happy Mother’s Day

“माँ तेरे होने ने मेरे जीवन में नूर है,
तेरे होने से मेरी दुनिया में गुरूर हैं।
तू ही मेरा जहां और संसार हैं।”

Happy Mother’s Day

“तेरी आँखों का नूर हमेशा हमारी मेरी जान बने,
तेरी दुआएं हमेशा मेरी पहचान बने।
तेरी दुआओं से हमेशा चलता रहे सफ़र मेरे जिंदगी का,
तेरी सीख से मैं एक नेक इंसान बनू।”

Happy Mother’s Day

“तुझसे दूर रह कर भी तेरे पास रहूँ,
माँ तेरी ममता की आस में रहूँ।
मन्नत यही हैं मदर्स डे पर तेरे पास रहूँ”

Happy Mother’s Day

“माँ के प्यार का कोई मोल नहीं होता हैं,
बिना बताये समझ जाती हैं हर दर्द को।
माँ के प्यार को समझना कोई खेल नहीं होता।”

Happy Mother’s Day

“तेरी अंगुली पकड़ कर चलना सीखा हैं,
जिंदगी का हर पल जीना तुझसे सीखा हैं,
क्या रोकेंगे ये आंधी और तूफान,
जिंदगी से लड़ना तुझसे सीखा हैं।”

Happy Mother’s Day

“तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
जब तक जीवन हो तेरा साथ हो।
जिंदगी की हर में बड़े-बड़े मुकाम हाशिल कर लूँगा,
जब तक तेरे हाथ में मेरा हाथ हो।”

हैप्पी मदर्स डे

“तुझसे दूर रह के भी न दूर हो पाऊँ,
तेरी ममता की छाया में जीवन जी पाऊँ।
तेरी अचल की छाया रहती है इस कदर,
जिधर भी देखू तुझको पाऊँ।”

Happy Mothers Day

“दे दू तेरे हाथ में अपने जीवन की डोर,
फिर किस बात की फिक्र हो मुझे चारों ओर।
किसी के काटे से न काटे मेरी यह डोर,
माँ तू संभाले रखना मेरे जीवन के पतंग की डोर।”

Happy Mother’s Day

“माँ की ममता जैसी कोई दूसरी ममता नहीं,
माँ के अचल जैसी कोई छाया नहीं।
जिस घर में माँ का साया हैं,
वह घर जन्नत से कम नहीं।”

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

“माँ तेरी हर मुस्कान मेरे जीवन में सवेरा लाती हैं,
तेरी हँसी मेरे जीवन में खुशी लाती हैं।
तेरी गोद जैसी कोई विस्तार नहीं।
तेरी डांट जैसा कोई स्कूल नहीं।”

Happy Mother’s Day

“सारे दुखों को एक पल में हर लेती हैं,
न छाए मेरे चेहरे पर उदासी।
यही सोचकर हर गम को पी लेती हैं।”

हैप्पी मदर्स डे

“माँ तेरे प्यार से गहरा कोई सागर नहीं,
समा जाए तेरा प्यार ऐसा कोई गागर नहीं।
हर सके मेरे सारे दुखों को ऐसी कोई दवा नहीं ।”

Happy Mother’s Day

“तेरी ममता को समझना पाना आसान नहीं,
तेरे समर्पण को समझना आसान नहीं।
दे पाऊँ तुझे सारे जग की खुशियाँ,
तेरा कर्ज उतार पाना आसान नहीं।”

Happy Mothers Day

“मेरे इस संसार की जगत जननी हो तुम,
मेरे इस जीवन का सहारा हो तुम।
नहीं चल सकूँगा तुम्हारे बिना,
मेरे हर गमों का सहारा हो तुम।”

Happy Mother’s Day Maa

दिल को छू लेने वाले मातृ दिवस की शुभकामनाएं – (Heart Touching Mothers Day Quotes):

हम दूर रहकर भी अपने माँ के लिए पास रहते हैं। दुनिया का एक यही ऐसा इंसान हैं जो हमारे गलतियों को नजरअंदाज करता हैं। जबकि, माँ ही हैं जो अपने बच्चे के लिए हर तरह की मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहती है। इसलिए, मातृ दिवस को खास बनाने के लिए माँ को अपने जुबान अथवा मैसेज इमेज भेज कर अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें: माँ के लिए कुछ शब्द: दिल को छू जाने वाले – Maa Quotes In Hindi

happy-mothers-day-2
Image credit: Pixabay

“माँ के होने से घर में खुशियाँ हैं,
माँ के होने से हम बच्चों का जहाँ हैं।
माँ के अचल तले ही छाव हैं”

हैप्पी मदर्स डे

“आप हो मेरे जग जननी और पालनहार,
नहीं चुका सकता मैं तेरा यह उद्धार।
इस अवसर पर तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
आपको मुबारक हो मातृ दिवस का यह त्यौहार।”

Happy Mother’s Day

“जीवन जीने का मार्ग दिखाती हो,
मेरी खुशियों को दिल से लगाती हो।
कभी गिर जाए तो उठना सीखती हो,
जीवन में हारकर जीतना सीखती हो।”

Happy Mothers Day

“मेरी उम्मीद की किरण हो आप,
मेरे जीवन की डोर हो आप।
बनाये रखना अपना हाथ मेरे सर पर,
मेरी नाव के खेवनहार हो आप।”

Happy Mother’s Day

“रूठना मेरा मनाना आपका,
भूख से ज्यादा खिलाना आपका।
चलता रहे यू ही सिलसिला हमारा और आपका।
मुबारक हो आपको ये दिन आपका”

Happy Mother’s Day Maa

“तेरी दुआ मेरी दावा बन गई,
तेरा जीवन मेरी उम्मीद बन गई।
कहाँ रह पाऊँगा तुम्हारे बिना,
तेरी हर श्वास मेरी धड़कन बन गई”

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

“क्या लिखूँ तेरे बारे में जब लिखना शुरू किया,
माँ का नाम कागज और कलम भी बोल उठी हो गये मेरे चारों धाम।”

Happy Mothers Day

“ये जिंदगी तू ठहर जाना उस वक्त,
जिस घड़ी मैं भुला दूँ माँ का नाम।
क्या अहमियत हैं इस घड़ी की,
जिस घड़ी में टिकी हो श्वास मेरी माँ की”

Happy Mother’s Day

“तेरी आँचल का साया हो,
न कोई तेरा पराया हो।
तोड़े से न टूटे तेरे प्यार का ये डोर,
जिसे मिले तेरा ये प्यार भरपूर।”

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

“हमारी परवाह में जीवन बीता देती हैं,
खुद धूप में रहकर छाया कर देती हैं।
हमारी परवरिश में सब कुछ अर्पण करके,
माँ हमें होनहार बना देती हैं।”

हैप्पी मदर्स डे

“माँ तू मेरे जीवन की रेखा हैं तू,
तुझे दुखों में मुस्कुराते देखा है।
क्यों न समझू मैं अपना दायित्व,
मुझे होनहार बनाते देखा हैं तुझे।”

Happy Mothers Day

“मेरी सफलता पे नाज़ है तुझे,
मेरी खुशियों की आस हैं तुझे।
मुझसे ज्यादा मुझ पर विश्वश है तुझे।”

Happy Mother’s Day

बेस्ट हैप्पी मदर्स डे कोट्स – (Best Happy Mothers Day Quotes):

मातृ दिवस पर अच्छे-अच्छे शायरी अंदाज में शुभकामनाये देने के लिए हम आपको कोट्स प्रदान कर रहे हैं। जोकि, आपके माँ के दिल को छू जाएंगी जिसके कारण आपकी याद दिला देगी जोकि इस प्रकार हैं:

“अंधेरे में उजाला बनकर राह दिखती हो,
हर मुश्किल में साथ निभाती हो।
क्या दूँ आपको इस शुभ अवसर पर,
हर पल मुझे आप की याद दिलाती हैं।”

हैप्पी मदर्स डे

“मेरी हर जिद पर मान जाती हो,
मेरे लिए पापा से लड़ जाती हो।
मैं रहूँ कही बाहर तो ध्यान मुझपे लगाती हो,
खुद न खा कर मेरे लिए बचाती हो”

Happy Mothers Day

“जीवन का हर पाठ पढ़ाती हो,
निकल न सके मुझसे कोई आगे।
हर पल इस सोच में रहती हो,
बना दिया होनहार मुझे फिर भी सोच में रहती हो।”

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

“मेरे जीवन की पहली गुरु हो आप,
जिसने सीखाया जीवन का सार मुझको।
नहीं सीखा सकता मुझे तेरे जैसा,
तेरे स्कूल का होनहार बच्चा हूँ मैं ।”

हैप्पी मदर्स डे

“तेरे हौसले और साहस से बना हैं मेरा जीवन,
नहीं तोड़ सकता कोई मेरा विश्वाश।
तेरे लिए बना हैं मेरा जीवन।”

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

“मेरे जीवन का सहारा हैं तू,
मैं सागर तो किनारा हैं तू।
लहरे क्या रोकेंगी मेरी कश्ती का सहारा हैं तू”

हैप्पी मदर्स डे

“तेरे प्यार में कोई शर्त नहीं,
फिर भी रिस्ता इतना मजबूत हैं।
हम दोनों को हैं इतना भरोसा,
फिर भी मेरे फक्र में रहती हो।”

Happy Mothers Day 2024

लवली मोम कोट्स (Lovely mom quotes):

यहाँ पर हम आपको लवली मोम कोट्स प्रदान कर रहे हैं। जोकि आप फोन के माध्यम से अपनी माँ को शुभकानाये दे सकते हैं। नीचे दिये गये कोट्स बहुत ही अर्थपूर्ण और माँ के प्रति प्यार दर्शाने वाले हैं। जबकि, यह कोट्स आपके माँ को अपनेपान का ऐहसास दिल देंगी।

meri-pyari-ma
Image credit: Unsplash

“खुशियों से भरा हो दामन आपका,
न आने दूँ आँसू आँखों में आपके।
हो मुबारक मदर्स डे आपको,
यही है मेरी कामना आपसे”

Happy Mothers Day 2024

“दिया हैं जो प्यार उसको इसकदर निभा सकूँ,
भूल के भी न कोई दुख आपको पहचाऊँ।
खोने को हैं बहुत कुछ लेकिन आपको न खो पाऊँ “

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“मुझसे पूछा किसी ने इस संसार में विश्वश लायक कोई इंसान नहीं,
जरा सा मुस्कुरा के मैंने बोला माँ ! यह वही इंसान हैं,
जिसपर हम अंखे बंद करके विश्वश कर सकते हैं।”

Happy Mother’s Day

“दुनिया के हर रिस्ते में कड़वाहट देखी हैं,
हर रिस्ते में मिलावट देखी हैं।
नहीं देखी किसी ममता की छाव।
सिर्फ माँ के अचल में सकुन देखी हैं।”

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

निष्कर्ष – (Conclusion):

इस तरह से देखा जाए तो माँ दुनिया की वह इंसान हैं जो हमारे लिए समर्पित रहती हैं। जो अपने दुखों को भूलकर हमारे सुख के बारे में सोचती हैं। इसलिए, ऐसी जगत जननी माँ को मातृ दिवस आभार व्यक्त करने का एक अवसर होता हैं। यह दिन हमें याद दिलाता हैं की हम अपनी माँ को कितना प्यार करते हैं।

Content Review Details

Last Reviewed: 02 May 2024

Next Review: 02 May 2025

Our team has reviewed this content. This is updated information to date. See more about our editorial policy.

Leave a Reply